
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा का घोषणापत्र जारी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम आवास पर प्रदर्शन किया।
मुलायम आवास पर प्रदर्शन
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को जिस समय पार्टी मुख्यालय पर घोषणापत्र जारी कर रहे थे, उससे पहले मुलायम के आवास के बाहर टिकट को लेकर नेताओं व समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।
भरथना की विधायक सुखदेवी वर्मा ने भी टिकट कटने पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलायम के आवास पर प्रदर्शन किया और टिकट देने की मांग की।