मुरादाबाद में आजम खान पर जमकर बरसीं जयाप्रदा, बताया सबसे बड़ा भूमाफिया
रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद
भाजपा नेता जयाप्रदा आज मुरादाबाद में तीजोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची, यहाँ सपा सांसद आज़म खान पर बड़ा बयान देते हुये कहाँ की अखिलेश जी आज़म से बहुत प्यार करते है।
अखिलेश जी समझते है कि आजम ही सब कुछ है। अखिलेश को आज़म के अलावा कुछ दिखता ही नही है। अखिलेश एक एमपी है एक पार्टी का अध्यक्ष है।
सपा कार्यकर्ताओं को भड़का कर दंगा कराना चाहता है। अखिलेश आज़म के द्वारा अवैध टिप्पणी करने पर उनका समर्थन करते है।
आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के हथियारों का लाइसेंस रद्द
अखिलेश आप काबू में रहिये आप के जो आस पास का क्षेत्र है आज़म खान ने जो गुनाह किया है उसका सज़ा पाना जरूरी है ।
आज़म भूमाफिया है और शिक्षा माफिया भी। अब्दुल्ला आज़म पर कहा जैसा बाप बैसा बेटा भी । भाजपा सरकार आज़म का गरूर तोड़ने को खड़ी है ।