मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए दो आतंकी
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के दो अलग अलग इलाकों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। शोपियां और कुपवाड़ा में यह मुठभेड़ हुई। इनमें दो आतंकी मारे गए हैं।
मुठभेड़ जारी
सोमवार रात जानकारी मिलने के बाद शोपियां में पहलीपुरा गांव में सेना ने सर्च ऑपरेशन किया। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच पूरी रात गोलियां चली। सेना ने यहाँ एक आतंकी को मार गिराया और एक हथियार भी बरामद किया।
वहीं एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की माने तो कुपवाड़ा के जुनरैशी इलाके में सोमवार रात 11:40 पर जवानों ने एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। इसी दौरान आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। यहाँ भी एक आतंकी को सेना ने मार गिराया गया और अभी तक मिली ताजा जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।