मुंबई : दुकान में आग से तीन नवजात समेत नौ की मौत

मुंबई में आगमुंबई। मुंबई के अंधेरी उपनगर के एक मेडिकल स्टोर में गुरुवार को आग लगने से तीन नवजात समेत नौ लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आपदा नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि एक दमकलकर्मी सहित दो अन्य लोग घायल हैं।

यह भी पढ़ें : मंदिर में गौमांस रख दंगा भड़काने की फिराक में था आईएस

वफा मेडिकल एंड जनरल स्टोर में लगी आग का कारण अभी अस्पष्ट है, लेकिन यह इतनी भीषण थी कि इसमें मेडिकल स्टोर के ऊपर रह रहे दो परिवारों के नौ लोगों की मौत हो गई।

आपदा नियंत्रण विभाग के मुताबिक, छह लोगों की मौत दम घुटने से हुई। जबकि, तीन लोगों की मौत बुरी तरह से जलने से हुई।

यह मेडिकल स्टोर अंधेरी पश्चिम में जुहू गली के एक चॉल में स्थित है। इसमें आग सुबह 6.15 बजे के आसपास लगी। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के एक घंटे बाद इस पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें : गुस्‍साये गांगूली ने कहा, मूर्खों की दुनिया में रह रहे हैं शास्त्री
मृतकों में हुसैन खान (आठ महीने), तुबाह खान और अल्तमास खान (दोनों की उम्र तीन महीने), शगुन एन. खान (52), सिद्दीक खान (35), राबिल खान (28), उमी हामी खान (5) और अलीजा खान (4) के अलावा 28 वर्षीया सोफिया खान भी शामिल हैं, जिन्होंने कस्तूरबा अस्पताल में दम तोड़ा।

आपदा नियंत्रण विभाग के मुताबिक, इस घटना में दमकलकर्मी अविनाश के. सिंघानकर (45) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

जांचकर्ताओं के मुताबिक आग सबसे पहले निचले तल स्थित फार्मेसी में लगी, जो तेजी से चॉल के उपर की दो मंजिलों तक फैल गई, जहां अपने घरों में सो रहे लोग आग की चपेट में आ गए।

यह भी संदेह है नीचे से ऊपर की मंजिल को जोड़ने वाली संकरी सीढ़ी के कारण ही दो परिवार आग में फंसकर रह गए, जिसके कारण इतने कम वक्त में ही नौ लोगों की जान चली गई।

 

LIVE TV