मिस दीवा 2016, बेंगलुरु की रोशमिता ने जीता खिताब

मिस दीवानई दिल्‍ली। मिस दीवा 2016 की प्रतियोगिता में रोशमिता हरिमूर्ति को विजेता चुना गया है। रविवार एक सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान यह खिताब उन्‍हें दिया गया है। इस खिताब के साथ रोशमिता अगले साल होने वाली ‘मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

बेंगलुरु की 22 वर्षीय सुंदरी रोशमिता ने 15 अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ कर मिस दीवा का खिताब हासिल किया है। रोशमिता ने कहा कि उनकी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव आए हैं और आज वह बहुत खुश महसूस कर रही हैं। मॉडल रोशमिता अभी अंतररराष्ट्रीय व्यवसाय के विषय में एमए कर रही हैं। उन्होंने जल्द ही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए तैयारी शुरू करने का वादा किया।

यह भी पढ़ें:  मेल बी ‘द एक्स फैक्टर’ से करेंगी वापसी, लेंगी इस फेमस सिंगर की जगह

रोशमिता ने कहा कि भारत ने लंबे समय से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती है और उन्होंने यह अंतराल तोड़ने का भरोसा दिया। प्रतियोगिता में श्रीनिधि शेट्टी दूसरे पायदान पर रहीं, वहीं आराधना बुरागोहैन तीसरे स्थान पर रहीं।

जजों के पैनल में पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता, अर्जुन रामपाल, अभय देओल, अदिति राव और फैशन डिजायनर गौरव गुप्ता थे। लारा ने कहा कि यहां आईं सभी लड़कियों ने जजों को आकर्षित किया और उनके लिए किसी एक को चुनना बेहद मुश्किल था।

LIVE TV