‘मिशन इम्पॉसिबल 6’ खतरनाक स्टंट के साथ 27 जुलाई को होगी रिलीज

मिशन इम्पॉसिबल 6लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 6 27 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी।

इसकी घोषणा पैरामाउंट पिक्चर्स ने की।

‘मिशन : इम्पॉसिबल-रोग नेशन’ की रिलीज के फौरन बाद क्रूज ने जुलाई 2015 में घोषणा की थी कि उनकी योजना ‘मिशन : इम्पासिबल 6’ करने की है।

मिशन इम्पॉसिबल 6 के स्टंट

अभिनेता ने अप्रैल में ‘मिशन : इम्पॉसिबल’ श्रृंखला की छठीं फिल्म में अविश्वसनीय सेट और स्टंट सीन होने की बात कही थी।

‘रोग नेशन’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19.5 करोड़ डॉलर और दुनियाभर में 68.2 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।

निर्माताओं ने ‘मिशन : इम्पॉसिबल-6 ‘ को ‘मिशन : इम्पॉसिबल-रोग नेशन’ की तरह जुलाई के आखिर में रिलीज करने का फैसला किया है।

LIVE TV