मासूम बना खूंखार कुत्तों का निवाला

Dog_5590c7e16e285एजेंसी/ बहेड़ी : यूपी के बहेड़ी में प्रशासनिक लापरवाही से सोमवार सुबह 12 वर्षीय एक बालक खूंखार कुत्तों का निवाला बन गया. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने दौडकर कुत्तो को भगाया, लेकिन तब तक बालक की मौत हो गई थी. बालक की मौत का सुनकर परिजन बदहवास हो गये. यहाँ के सकलैनी मोहल्ले में तीन साल से किराए के मकान में रहने वाले ड्राइवर जुबेर मोहम्मद रविवार को बुकिंग पर गए थे.

सोमवार सुबह 5.30 बजे उठकर उनका 12 साल का बेटा आमिर माँ फरजाना से बिस्किट लेने की जिद करने लगा.माँ ने मना किया तो पास ही में मदार नगर में रहने वाली नानी के घर जाने की बात कही, परन्तु माँ ने ध्यान नहीं दिया तो, वह बिना बताए घर के पास में खाली प्लाट पर खेलने चला गया. जहाँ 12 से अधिक कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. खून से लथ -पथ आमिर को कुत्ते घसीटकर ले जाने  लगे.

शोर सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक आमिर की मौत हो गई थी. आमिर की मौत होने का सुनकर माँ नाना-नानी और बहेड़ी से आए दादा-दादी बदहवास हो गये. आमिर के साथ हुए हादसे का सुनकर माँ, नाना- नानी और बाद में बहेड़ी से आए दादा- दादी बदहवास हो गये.

LIVE TV