मार्केट में ज़बरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 186 अंकों की मजबूती

मार्केटमुंबई| देश के शेयर मार्केट शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 186.14 अंकों की तेजी के साथ 28,599.03 पर और निफ्टी 37.30 अंकों की तेजी के साथ 8,779.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 107.41 अंकों की तेजी के साथ 28,520.30 पर खुला और 186.14 अंकों या 0.66 फीसदी तेजी के साथ 28,599.03 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,778.64 के ऊपरी और 28,494.59 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 38.30 अंकों की बढ़त के साथ 8,780.85 पर खुला और 37.30 अंकों या 0.43 फीसदी तेजी के साथ 8,779.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,847.65 के ऊपरी और 8,750.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में मजबूती देखी गई। मिडकैप 41.60 अंकों की गिरावट के साथ 13,050.51 पर और स्मॉलकैप 19.04 अंकों की बढ़त के साथ 12,764.87 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.23 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.22 फीसदी), तेल और गैस (1.14 फीसदी), ऊर्जा (1.10 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के 5 शेयरों धातु (1.27 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.46 फीसदी), औद्योगिक (0.10 फीसदी), वित्त (0.05 फीसदी) और बैंकिंग (0.01 फीसदी) में गिरावट देखी गई।

LIVE TV