मायावती की सीट से ताल ठोकेंगी स्वाति सिंह

सिरसागंज (फिरोजाबाद)। उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने रविवार को यहां स्पष्ट कर दिया कि वह मायावती के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। उन्हाेंने कहा कि पहले मायावती की सीट तय हो जाए, इसके बाद वह वहीं से ताल ठोकेंगी।

swati-singh-28-1469689114

स्वाति सिंह के पति ने मायावती के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिसके जवाब में बसपा के लोगों ने दयाशंकर की पत्नी और बेटी के लिए भी वैसी ही भाषा का प्रयोग कर बदला लिया था। स्वाति ने भी बसपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उधर, दयाशंकर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया और जेल तक जानी पड़ी।

यह भी पढें:- चाहे बुआ हों या भतीजा किसी को भी नहींं बख्‍शेगी भाजपा सरकार

भाजपा के पूर्व मंत्री जयवीर सिंह के रिसोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब दयाशंकर और स्वाति ने कहा, “मैंने अपनी बेटी के हक में लड़ाई लड़ी थी। आगे भी लड़ूंगी, पहले मायावती की सीट तय हो जाए। तब वहीं से ताल ठोकूंगी।”

स्वाति ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर बयान दिए थे। यह भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई नहीं थी, बल्कि उनकी बेटी की हक और उसके सम्मान की लड़ाई थी।

उन्होंने कहा कि पहले मायावती अपनी सीट बताएं कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसके बाद स्वाति का सामना करें।

LIVE TV