माध्यमिक संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं हुई आरम्भ
एजेन्सी/अब संस्कृत बोर्ड एग्जाम का वो समय आ गया हैं जिसमें छात्रों के अंदर एक खलबली सी मच गई हैं .छात्रों के द्वारा सम्पूर्ण वर्ष में किये गए परिश्रम को अब उजागर करना हैं .और अपना करियर बनाना हैं .उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2016 की प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है, जो नौ अप्रैल तक चलेंगी.परीक्षा को देखते हुए जहां परीक्षा केंद्रों के आस-पास सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू होगी. वहीं परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल के साथ-साथ आईटी गैजेट्स पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सचिव ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को सचल दल गठित करने के निर्देश दिए गए हैं.उन्होंने बताया कि परीक्षा के संबंध में शासन ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारण यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया जाए.परीक्षा खत्म होने तक किसी भी अभ्यर्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.