शरद पूर्णिमा को इन उपायों से करें महालक्ष्मी को प्रसन्न, बनी रहेगी कृपा

मां लक्ष्मीअश्विन माह के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है.  इस रात को अगर ये उपाय किए जाएं तो मां लक्ष्मी खुश होती हैं. साथ ही धन की  कमी नहीं रहती है.

ऐसी मान्यता कि इस रात को माता लक्ष्मी स्वर्ग लोक से पृथ्वी पर आती हैं और जागृति करती हैं. इस रात लक्ष्मी जी को जो भी व्यक्ति जागते हुए दिखाई देता है और पूजा ध्यान में लगा हुआ होता है उन्हें देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती है.

रात में भगवान शिव को खीर का भोग लगाएं. खीर को पूर्णिमा वाली रात को छत पर रखें. भोग लगाने के बाद खीर का प्रसाद ग्रहण करें.

शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी का पूजन करने से व्यक्ति को धन लाभ होता है.

शरद पूर्णिमा की रात में हनुमानजी के सामने चौमुखा दीपक जलाएं.

मां लक्ष्मी को सुपारी बहुत पसंद है इसलिए  सुपारी को पूजा में रखें. पूजा के बाद सुपारी पर लाल धागा लपेट कर उसका अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि से पूजन करके उसे तिजोरी में रखें.

LIVE TV