महिला से पर्स लूट कर भाग रहे दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश घायल

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है ताजा मामला गाजियाबाद के विजयनगर का है जहां पर पुलिस अपनी रूटीन चेकिंग कर रही थी l। तभी दो संदिग्ध व्यक्तियों सफेद रंग की अपाचे बाइक से आते देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया।

लेकिन दोनों संदिग्ध बदमाश महिला से पर्स लूटकर भाग रहे थे और पुलिस को देखते ही रुकने के बजाय पुलिस पर फायर कर दिया जिसमें एक विशाल राठी पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने भी बचाव के लिए फायरिंग शुरू की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी और दोनों बदमाश बाइक से गिर गए।

पुलिस ने घायल बदमाश और घायल सिपाही को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश गाजियाबाद का ही रहने वाला है और उस पर पहले से ही दर्जनों संगीन मुकदमे कायम है। दूसरा बदमाश सोनू गाजियाबाद के साहिबाबाद के पास पसोंडा गांव का रहने वाला है और दोनों एक साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे और 10 हजार रूपए नगद साथ एक मोबाइल बरामद किया है।

खुलासा! पत्नी और बेटी के लिए ऑटो चालक ने उतारा था प्रेमिका को मौत के घाट

अगर पुलिस की माने तो इन पर ₹10000 का इनाम भी घोषित था और यह काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे। और शहर में लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इन पर पहले से ही 1 दर्जन से अधिक मुकदमे चोरी लूट डकैती जैसे संगीन अपराध के रूप में दर्ज है।

LIVE TV