मोटरसाइकिल सेग्मेंट में लौटने के बाद महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने 300cc की नई बाइक महिन्द्रा मोजो को बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी के मुताबिक यह बाइक 300cc की प्रीमियम बाइक है जो बहुत ही शानदार है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाइस प्रेसीडेंट (स्ट्रेटजी एंड मार्केट डेवलेपमेंट) वीरेन पोपली ने बताया कि मोजो को बाजार में लांच करके वह मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करेंगे।
बाइक की खास बातें
पोपली के मीडिया को दिए गए बयान से साफ है कि कंपनी महिन्द्रा मोजो को को लांच कर दोपहिया वाहनों की बिक्री में अपनी पकड़ बनाना चाहती है। महिंद्रा ने हाल ही में अपनी कम्युटर बाइक स्टालियो और 110cc में पेंट्रो को 44,190 रुपये की कीमत में लांच किया है। वहीं मोजो की लांचिंग कीमत 1.58 लाख रुपये तय की गयी है। तीन रंगो में बाइक होगी लॉन्च लेकिन इसकी कीमत पर दीपावली तक फिर से सकता है विचार।
मोजो का इंजन और डिजाइन कंपनी के पुणे स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में तैयार किया गया है। महिंद्रा टू-व्हीलर्स सेग्मेंट में स्कूटरों के नए वेरिएंट पर भी काम कर रही है। कंपनी का मानना है कि उसने दुपहिया बाजार में उतरने में देर कर दी। लेकिन अब इसकी कसर पूरी कर दी जाएगी।
महिंद्रा के निदेशक मंडल के सदस्य अनूप माथुर बोले कि अब हम सभी श्रेणी में अगले तीन से पांच साल तक स्कूटर और मोटरसाइकिलों के नए मॉडल पेश करते रहेंगे।