
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त के पद पर लम्बे समय पर रहे डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और मौजूदा महापौर के बीच वाद-संवाद के तीखे वार के बाद का तबादला कर दिया गया। जिसके बादआईएएस अजय कुमार द्विवेदी को लखनऊ नगर निगम के नये नगर आयुक्त नियुक्त किये गया हैं।

नवनियुक्त नगर आयुक्त पूर्व अजय द्विवेदी सोनभद्र में सीडीओ पद पर रहें। जबकि अपनी बेहतर व त्वरित कार्यशैली के चलते श्री द्विवेदी तब कहीं अधिक चर्चित रहें जब वो लखनऊ मुख्यालय से सटे बाराबंकी सदर तहसील में बतौर एसडीएम कार्यरत रहें। उस दौरान बतौर एसडीएम उन्होंने अपने क्षेत्र को जहां अतिक्रमण की समस्या से मुक्त कराया तो वहीं दूसरी ओर भूमाफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग के कृत्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यही नहीं तहसील सिरौली गौसपुर में इनके बेहतर कार्यप्रणाली को लेकर स्वयं सीएम योगी ने इन्हें सम्मानित भी किया था। बहरहाल, अब देखना यह है कि लम्बे समय में लखनऊ नगर निगम प्रशासन से लेकर सदन में चल रहे आपसी खींचतान से वो कैसे निपटते हैं और किस प्रकार कोरोना काल में रुकी लखनऊ की स्मार्ट सिटी परियोजना को एक बार फिर से गतिशील करते हैं।