
मुंबई : बॉलीवुड कपल अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का 11 मई को आधिकारिक तौर पर तलाक हुआ। तलाक के बाद से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इस बात को सुनिश्चित कर दिया, अब उनके नाम के आगे खान शब्द का प्रयोग न किया जाए। हाल ही में वडोदरा में हुए एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची एक्ट्रेस ने अपने नाम के आगे खान सरनेम देख अपना गुस्सा ज़ाहिर किया।
दरअसल वडोदरा में एक इवेंट में मलाइका को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया था। अपनी चेयर पर मलाइका अरोड़ा खान लिखा देख उन्होंने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया।
माहौल गर्म होने के बाद मलाइका ने ऑर्गेनाइजर्स से साफ-साफ कह दिया कि इवेंट शुरू होने से पहले ही उनके नाम के आगे से खान शब्द हटा दिया जाए इसके बाद ही वे इवेंट में हिस्सा लेंगी। उनकी बात का मान रखते हुए वहां मौजूद एक अधिकारी ने खान नाम को पर्ची से फाड़ दिया।
हालांकि मलाइका और अरबाज़ के रास्ते अब अलग हो चुके हैं पर आज भी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में दोनों को जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में साथ में देखा गया था।
अरबाज़ और मलाइका की शादी टूटने का एक बड़ा कारण अर्जुन कपूर को माना गया है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया था। आप को बता दें कि तलाक से पहले मलाइका ने अपने बेटे अरहान के साथ घर छोड़ दिया था।