
लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के खिलाफ केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने नोटबंदी के ऐलान से पहले ही अपना पैसा विदेश भेज दिया है।
राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आयोजित हल्ला बोल को संबोधित करते हुए ममता ने केंद्र के फैसले को ब्लैक इमरजेंसी की संज्ञा दी।
उन्होंने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ, मैं नोटबंदी का विरोध करती रहूंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि, बीजेपी नेताओं ने बड़े पैमाने पर काले धन से जमीने खरीदी हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी सरकार को वापस लेनी होगी।
उन्होंने कहा कि बैंकों में कैश भी नहीं है,बैंककर्मी भी परेशान हालत में है, नोटबंदी से मार्केट,दुकान,खेती सब बंद पड़ी है, सरकार ने आर्थिक इमरजेंसी लगा दी है,नोटबंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा को नोटबंदी के साथ वोटबंदी भी करना है,ये लड़ाई आम जनता की लड़ाई है। सबका रुपया छीनकर बोलते हैं हमारे पास बहुत पैसा हो गया, पीएम मोदी जनता के साथ जबरदस्ती कर रहे है। केंद्र के खिलाफ आयोजित हल्ला बोल में समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेता भी शामिल रहे।