
कोलकाता। अमित शाह को बीजेपी की सभा करने के लिए जगह मिल गयी है। पार्टी ने लगभग 250 कार्यकर्ताओं को इस जगह पर सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया है। कूच बेहर में 16 बीघे के खेत में 7 दिसंबर को शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। हलांकि शाह इससे पहले यहां रथ यात्रा जरूर कर चुके हैं।समर्थकों के लिए झिनईदंगा गांव में धान के एक खेत में टेंट लगाए गए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि सभा के लिए जगह जुटाने में भाजपा नेताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ी। कूच बेहर के अधिकतर मैदान यहां चल रहे रास मेला के चलते बुक हैं, कुछ जगहों पर तृणमूल समर्थित खेलों का आयोजन हो रहा है। झिनईदंगा गावं मुख्य कस्बे से लगभग पांच किलोमीटर दूर है।
बिग बॉस हाउस में काला साया, घर के अंदर मिली टोटके की ये चीज़
7 दिसंबर को अमित शाह यहां के मदनमोहन मंदिर पहुंचेंगे। पूजा के बाद वह रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और फिर सभा के लिए निकल जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और बहुत ज़ोर शोर के साथ वे तैयारी में जुटे हैं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में एक भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की 7 दिसंबर को होने वाली सभा के लिए हमें खेत की रखवाली करनी होगी।
लड़कियां ही नहीं सर्दियों में लड़के भी अपनाएं डैंड्रफ फ्री बालों के लिए ये टिप्स
इतंज़ाम संभालने कूच बेहर पहुंचे भाजपा नेता सुदीप्त चटर्जी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल हर तरह से रुकावट डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने निजी बस मालिकों से कहा है कि सभा के लिए गाड़ियां न दें। हमें डर है कि आयोजन-स्थल या मंच को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो सकती है इसलिए कार्यकर्ताओं को निगरानी रखने के लिए कहा गया है।