नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने करी मन की बात, देश को अतिसुन्दर पैगाम

मन की बातनई दिल्‍ली। नोटबंदी के बाद पहली बार मन की बात में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर आया है। इतना बड़ा मैंने निर्णय देश के ग़रीब के लिये, किसान के लिये, मज़दूर के लिये, वंचित के लिये, पीड़ित के लिये लिया है।

पीएम मोदी ने मन की बात के 26वें संस्‍करण में कहा कि देश सोने की तरह तप करके, निखर करके निकलेगा और उसका कारण इस देश का नागरिक है, उसका कारण इस देश की जनता हैं।

उन्‍होंने कहा कि इस बार जब मैंने ‘मन की बात’ के लिये लोगों के सुझाव मांगे, तो मैं कह सकता हूँ कि एकतरफ़ा ही सबके सुझाव आए। 70 साल से जिस बीमारियों को हम झेल रहे हैं उस बीमारियों से मुक्ति का अभियान सरल नहीं हो सकता है।

उन्‍होंने कहा कि यह देख इतना आनंद होता है, इतना गर्व होता है कि मेरे देश में सामान्य मानव का क्या अद्भुत सामर्थ्य है। लेकिन बुराइयाँ इतनी फैली हुई हैं कि आज भी कुछ लोगों की बुराइयों की आदत जाती नहीं है |

उन्‍होंने कहा कि जिस समय ये निर्णय किया था, आपके सामने प्रस्तुत रखा था, तब भी मैंने सबके सामने कहा था कि निर्णय सामान्य नहीं है, कठिनाइयों से भरा हुआ है। इतनी कठिनाइयों के बीच बैंक के, पोस्ट ऑफिस के सभी लोग काम कर रहे हैं, देख गर्व होता है। शक्ति की पहचान तो तब होती है, जब कसौटी से पार उतरते हैं।

उन्‍होंने कहा कि हमारा गाँव, हमारा किसान ये हमारे देश की अर्थव्यवस्था की एक मज़बूत धुरी हैं। हमारे देश के छोटे व्यापारी, वे रोजगार भी देते हैं, आर्थिक गतिविधि भी बढ़ाते हैं। अर्थव्‍यवस्‍था के इस नये बदलाव के कारण, कठिनाइयों के बीच, हर कोई नागरिक अपने आपको एडजस्‍ट  कर रहा है।

नोटबंदी पर चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि विश्व के मन में प्रश्न-चिन्ह हो सकता है। लेकिन भारत को विश्वास है कि देशवासी संकल्प पूर्ण करके ही रहेंगे। सरकार के इस फैसले को पूरा विश्व देख रहा है कि सवा-सौ करोड़ देशवासी कठिनाइयाँ झेल करके भी सफलता प्राप्त करेंगे क्या!

उन्होंने कहा कि देश के युवक नोटबंदी के समर्थन में हैं। देश का युवक सच्चा साथी है। मोबाइल एप्प तकनीक का इस्तेमाल करें। कैशलेस सोसायटी की कोशिश करें। RuPay कार्ड का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल 300% बढ़ा। एप और ऑनलाइन बैंकिंग युवक बेहतर जानते हैं। ऑनलाइन सरचार्ज खत्म कर दिया है। देश बदलाव से गुजर रहा है। नौजवान मेरी मदद करें। आप हर रोज कम से कम 10 लोगों को मोबाइल बैंकिंग के बारे में बताएं। नौजवान कैशलेस सोसायटी का हिस्सा बनें। युवा सिर्फ समर्थन नहीं करें बल्कि इस बदलाव का सैनानी बनें। कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाएं। केन्या में M-पैसा पर पूरा कारोबार चलता है।

जम्मू-कश्मीर के बारें में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि हमारे बच्चे उज्ज्वल भविष्य के लिये, शिक्षा के माध्यम से, विकास की नई ऊँचाइयों को पाने के लिये कृतसंकल्प हैं, उन्‍होंने बताया कि काफ़ी देर तक उनसे बातें करने का अवसर मिला | वे अपने गाँव के विकास की कुछ बातें लेकर के आए थे।

पीएम मोदी ने हरिवंशराय बच्चन की जन्म-जयंती पर कहा कि आज उनका जन्मदिन है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने “स्वच्छता अभियान” के लिये एक नारा दिया है। ‘स्वच्छ तन, स्वच्छ मन, स्वच्छ भारत, मेरा परिचय”।

LIVE TV