मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार : फर्जी जॉब कार्ड बनाकर प्रधान के द्वारा हुई सरकारी पैसो की हेराफेरी

रिपोर्ट – प्रसून शुक्ला

उन्नाव : भले ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त कर उत्तम प्रदेश बनाने के भागीरथी प्रयास कर रही हो लेकिन कुछ भ्रस्टाचारी है कि मानने को तैयार ही नही और लगातार उनके द्वारा किये गए नए-नए भ्रस्टाचार उजागर हो रहे है।

मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार : फर्जी जॉब कार्ड बनाकर प्रधान के द्वारा हुई सरकारी पैसो की हेराफेरी

इस बार प्रधान के द्वारा फर्जी जॉब कार्ड बनाकर लाखो रूपये के सरकारी पैसो का हेरफेर किया गया।

बिग बॉस हाउस में पहली बार गूंजेगी फीमेल आवाज, जानें शो से जुड़े और बड़े-बड़े अपडेट

मामला है उन्नाव के विकासखण्ड हसनगंज की पमेधिया ग्राम पंचायत का है जहाँ के प्रधान ने महात्मा गाँधी मनरेगा एक्ट में दर्जनों लोगों के फर्जी नाम डाल कर लाखो रुपये एक्ट से निकाल लिए।

इस एक्ट के अन्तर्गत गांव के लोगो के जॉब कार्ड बनवा कर उन्हें काम दिया जाता है काम करवाने के बाद मजदूरी के रूप में इस एक्ट से भुगतान किया जाता है पर प्रधान ने फर्जी तरीके से ऐसे लोगो के नाम डाले जो कभी भी काम करने नही जाते और उनके खाते में रुपये पहुच जाते है।

ये रिश्ता शो के जश्न को लेकर प्रोड्यूर ‘राजन शाही’ हुए बुरी तरह ट्रोल, वजह चौंकाने वाली…

कुछ तो ऐसे लोगो के भी नाम है जो गाँव से बाहर अन्य प्रदेसो में नौकरी करते है पर उनका भी पैसा निकाला जा रहा है बस इन खाता धारकों को कुछ रुपये दे दिए जाते है और बैंक से रुपये निकलवा लिए जाते है।इस भ्रस्टाचार की शिकायत खण्ड विकास अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक कि गई है। जिस पर उपजिलाधिकारी हसनगंज प्रदीप वर्मा ने जांच कर कड़ी कार्यवाही करवाने की बात कही है।

LIVE TV