मकान गिरने से तीन युवतियों की मौत

मथुरा के थाना गोविन्द नगर की कुशक गली में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक मकान का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे आ गया जिसमे हो गयी जबकि एक किशोरी और एक किशोर घायल हो गए । घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हे । जहाँ उनका उपचार चल रहा हे । एक साथ तीन मौतों से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर हे ।
मलबे को हटाते लोग चीख पुकार और पुलिस के साथ जमा भीड़ बता रही हे की यहाँ कोई हादसा हुआ हे । तो हम आपको बता दे की यह दिल दहलाने वाला हादसा मथुरा के थाना गोविन्द नगर की कुशक गली के रहने वाले महेश व्यास के यहाँ हुआ हे । पेशे से चाँदी की तोडियो की बाहर मंडी करने वाले महेश मंगलवार को घर से बाहर  गए हुए थे घर पर बच्चे और पत्नी थी । रात को सभी लोग सोये हुए थे की तभी रात 1 बजे के आसपास मकान की दूसरी मंजिल का एक हिस्सा नीचे आकर गिर पड़ा । जिसमे पाँच बच्चे दब गए । एकाएक तेज आवाज के साथ गिरे मकान की खबर इलाके में आग की तरह फेल गयी । कुछ ही देर में आसपास के लोगो के साथ ही पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारी और अधिकारी भी पहुच गए । मौके पर पड़े मलबे को आसपास के लोग ही हटाते रहे लेकिंन फायर कर्मीयो द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया । जिससे स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त हे
करीब 3 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद 5 लोगो को मलबे से बाहर निकल गया और जिला अस्पताल भिजवाया
अस्पताल में घायल अवस्था में पहुचे 5 लोगो में से तीन किशोरियों वंदना 25 अंजना 23 व् कंचन 17 साल की मौत हो गयी जबकि सुधा और शनि की हालात को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उपचार चल रहा हे ।

LIVE TV