
अम्बेडकरनगर। एक ओर प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी घरेलू कलह झेल रही है। वहीं, एक विधायक ने अपनी करतूत से पार्टी को शर्मसार कर दिया है। दरअसल सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर पर रेप का आरोप लगा है। यह आरोप लगाने वाली और कोई नहीं बल्कि उनके स्वर्गीय भाई की पत्नी हैं। इस मामले में अब केस दर्ज कर लिया गया है।
भीम प्रसाद सोनकर पर रेप का आरोप
दरअसल राजेसुल्तानपुर इलाके के बलरामपुर गांव में रहने वाली विधायक भीम प्रसाद के स्व। भाई की पत्नी विमला देवी ने बीती 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर विधायक पर रेप का आरोप लगाया था।
दिए गए पत्र में महिला का आरोप है कि 19 जुलाई को विधायक ने उसे कमरे में बुलाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया। इतना ही नहीं होश में आने पर विधायक ने इस बात का जिक्र किसी से करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने बुधवार को एसपी ऑफिस में विधायक के खिलाफ रेप की तहरीर दी। वहीं, विधायक भीम प्रसाद सोनकर ने लगाए गए सारे आरोपों को निराधार बताया।
मामले में जांच के बाद पुलिस ने इसे फर्जी करार दे दिया गया था। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।
अपनी सफाई में भीम प्रसाद ने पिछली पुलिस जांच की दलील देते हुए मामले को राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया।