भारत ने अफगानिस्तान में जर्मन दूतावास हमले की निंदा की

नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को अफगानिस्तान में जर्मन दूतावास पर आतंकवादी हमले की निंदी की।  अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में स्थित जर्मन दूतावास के बाहर गुरुवार की रात हुए आतंकवादी हमले में चार लोगों की मौत हो गई।विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है, “भारत 10 नवंबर को मजार-ए-शरीफ में जर्मन दूतावास को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है।”

जर्मन दूतावास

वक्तव्य में आगे कहा गया है, “हम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति दिली संवेदना व्यक्त करते हैं और कामना करते हैं कि हमले में घायल व्यक्ति जल्द से जल्द ठीक हों।”

जर्मन दूतावास के बाहर हुए इस हमले में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 110 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गुरुवार की रात करीब 11.0 बजे यह हमला हुआ।

विस्फोटकों से लदा एक ट्रक दूतावास के प्रवेश द्वार के नजदीक उड़ा दिया गया और उसके बाद गोलीबारी भी की गई। हमले में घायल हुए सभी व्यक्ति आम नागरिक हैं। तालिबान आतंकवादियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि ‘बाहरी देशों’ द्वारा हाल ही में कुंदुज में किए गए हवाई हमलों का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “भारत सुरक्षा बलों के साहस की सराहना करता है, जिन्होंने सफलतापूर्वक हमले को नाकाम कर दिया और कइयों की जान बचाई। भारत हर स्वरूप में आतंकवाद का और आतंकवाद के प्रचार-प्रसार का विरोध करता है तथा अफगानिस्तान की सरकार, वहां की जनता और जर्मनी के साथ सद्भावना में खड़ा है।”

LIVE TV