भारत के खिलाफ अधूरी सीरीज़ पूरी करने 2 साल बाद लौटेगी कैरेबिआई टीम

l_3333-1461310246एजेंसी/ नई दिल्ली।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डबल्यूआईसीबी) पर वर्ष 2014 में सीरीज को बीच में ही छोडऩे की वजह से लगाया 4 करोड़ 20 लाख डॉलर का आर्थिक जुर्माना माफ करने का फैसला लिया है।

बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने जुर्माने को माफ किए जाने की जानकारी देते हुए कहा, ”हमने वेस्टइंडीज बोर्ड पर लगाया जुर्माना वापस ले लिया है और सीरीज के बचे हुए मुकाबले 2017 में खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज की टीम यहां पर वापिस आकर सीरीज को पूरा करेगी। हम इससे संतुष्ट हैं।”

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बोर्ड से विवाद के चलते भारत के खिलाफ सीरीज को अधूरा ही छोड़कर स्वदेश वापिस लौट गई थी जिसके बाद बीसीसीआई ने उपनर जुर्माना लगाया था। शशांक ने कहा, ”हमने वेस्टइंडीज बोर्ड से बातचीत में सीरीज को पूरा करने के अलावा अन्य कोई शर्त ही नहीं रखी थी। अधूरे सीरीज का कार्यक्रम मई के अंत तक तय हो जाएगा।”

उधर, डबल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेविड कैमरुन ने स्पष्ट किया था कि भारतीय टीम इस वर्ष जुलाई में कैरेबियाई देश के दौरे पर आएगी जिसके बाद से ही दोनों देशों के बोर्ड के बीच संबंध सुधरते नजर आ रहे थे।

अक्टूबर वर्ष 2014 में ड्वेन ब्रावो की अगुवाई में भारत के दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम को यहां पर पांच वनडे, एक ट्वेंटी 20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना था। लेकिन वेस्टइंडीज टीम भुगतान को लेकर अपने देश के बोर्ड से विवाद के बाद धर्मशाला में चौथे वनडे के बाद ही स्वदेश रवाना हो गई थी।

LIVE TV