एनएसजी सदस्यता पर चीन व भारत की बातचीत जारी

भारत की सदस्यतानई दिल्ली: भारत ने चीन के साथ सोमवार को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता को लेकर अपनी बातचीत जारी रखी। चीन, भारत की सदस्यता का विरोध कर रहा है।

सूत्रों ने यहां बताया कि विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमनदीप सिंह गिल (निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा) ने बीजिंग में चीन के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक वांग कून के साथ एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर बातचीत की है।

वांग एनएसजी को लेकर हो रही बातचीत में चीनी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वार्ता दोनों देशों के नेतृत्व के निर्देशानुसार ठोस एवं रचनात्मक दिशा में चल रही है।

सियोल में जून में चीन ने 48 देशों के इस समूह में भारत की सदस्यता का यह कहकर विरोध किया था कि भारत ने अभी तक परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किया है। इस मुद्दे पर गिल और वांग ने 13 सितंबर को नई दिल्ली में बैठक की शुरुआत की थी।

LIVE TV