भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद धोनी बनें फनी मीम्स, खेली थी जबरदस्त पारी

एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पारी सबसे शानदार रही. भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को तीन एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हराया.

रांची के विकेटकीपर और बैट्समैन धोनी काफी समय से आलोचकों के निशाने पर रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से धोनी ने सबका मुंह बंद कर दिया है.

37 वर्षीय धोनी ने ओवल में 54 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी खेली और मैच का अंत धमाकेदार छक्के के साथ किया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान धोनी का एक स्टंप आउट भी सुर्खियों में रहा. धोनी ने गजब की फुर्ती के साथ बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को विकेट के पीछे स्टंप आउट करवाया.

इसके बाद सोशल मीडिया पर धोनी के प्रदर्शन को लेकर तमाम फनी मीम्स वायरल हो गए.भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से भी जब पूछा गया कि जब विकेट गिर रहे थे और रन रेट लगातार गिरता जा रहा था तो उन्होंने खुद को कैसे कूल रखा?

कोहली ने भी इसका क्रेडिट धोनी को दिया. कोहली ने कहा, जब महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी मैदान पर पहुंचते हैं तो बातचीत करते रहते हैं. इससे यह तय करने में बहुत मदद मिलती है कि मुझे रिस्क लेना चाहिए या नहीं. वह कहते रहते हैं कि अभी मैच खत्म होने में अभी बहुत वक्त है. यही वजह है कि हम बिना रिस्क लिए स्कोर को आगे बढ़ाते रहे.

धोनी ने मैच के आखिरी ओवर में छक्का मारकर बेहतरीन फिनिशिंग की. कोहली ने कहा कि यह धोनी के गेम का क्लासिक उदाहरण था. यह बहुत मुश्किल होता है कि आप काफी समय तक इंटरनैशनल क्रिकेट से दूर रहे हों और फिर आकर आप अचानक से रन बनाने लगें.

कोहली ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में धोनी को आए हुए कुछ ही दिन हुए थे. ऐसे में आपका शरीर थका हुआ होता है और आपका दिमाग खुलने में वक्त लगता है. वह जितना खेलते हैं, उतना ही फ्लो में आ जाते हैं. जब वह फ्लो में आ जाते हैं तो हम रिलैक्स हो जाते हैं क्योंकि हम उन पर भरोसा कर सकते हैं. धोनी ने एडिलेड में शानदार पारी खेली और एडिलेड में बेहतरीन फिनिशिंग करके स्पेशल महसूस कर रहे होंगे. एक टीम के तौर पर धोनी को परफॉर्म करते देखना हमेशा अच्छा लगता है.

LIVE TV