भारती की जिंदगी में खुशियों ने दी दस्तक, देखें तस्वीरें
मुंबई : लोगों की लाइफ में हंसी-मजाक से खुशियां भरने वाली भारती सिंह के घर में खुशियों ने दस्तक दी है. बीते दिनों भारती और हर्ष भले ही टीवी रियलिटी शो नच बलिए से आउट हो गए हों लेकिन उनकी लाइफ से खुशियां कम नहीं हुई हैं.
भारती ने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया से सगाई कर ली है. अब दोनों ऑफिशियली एंगेज्ड हो गए हैं. भारती सोशलसाइट्स पर अपनी लाइफ से जुड़े सभी पल शेयर करती हैं. इसलिए उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे अहम पल को भी फैंस के साथ शेयर किया है.
भारती ने अपनी सगाई की जानकारी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दी. अपनी इंगेजमेंट के दौरान भारती बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. भारती ने लाल और गोल्डन रंग का पंजाबी सूट पहना था. वहीं हर्ष चेक शर्ट में नजर आएं.
भारती ने जैसे ही तस्वीर शेयर की. वैसे ही लोग उन्हें बधाइयाँ देने लगे. सभी लोगों ने भारती और हर्ष की अच्छी जिंदगी के लिए मंगल कामना की है. इससे पहले भी दोनों की सगाई की फेक खबर उड़ चुकी है. हर्ष और भारती एक दूसरे को लगभग 7 साल से डेट कर रहे है. भारती की रोका की रस्में तो पूरी हो चुकी है.