जम्मू। पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लघंन के एक दिन बाद ही भारतीय सेना और पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के नावपारा से सर्च अभियान के दौरान एक आतंकी को पकड़ा है। नवापार में पुलवामा पुलिस और 55 राष्ट्रीय रायफल्स नें संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर एक आतंकी को 1 पिस्टल और 2 ग्रेनेड्स के साथ दबोचा है। वहीं छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भी पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को भी दो माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
बता दें कि पाकिस्तान ने गुरुवार को पहली बार साल 2017 में सीजफायर का उल्लंघन किया था। जिस पर भारतीय सेना की तरफ से जोरदार जवाबी हमला किया गया था।
पाकिस्तान ने गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में गोली बारी की थी। इसमें सांबा की बीएसएफ पोस्ट पर ऑटोमेटिक हथियार से लगभग तीन से चार बार हमले किये गये थे।