
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने लगातार बढ़ रही महंगाई और आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने राज्य में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी के साथ पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जिला कलेक्टर परिसर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी के साथ मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी मनोहर सिंह परिहार ने बताया की पूरे राजस्थान में आज बीएमएस की तरफ से धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीएमएस राज्य सरकार से मांग करता है कि वर्तमान में आवश्यक वस्तुओं एवं पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य प्रति पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए, उत्पादनकर्ता द्वारा प्रत्येक वस्तु की लागत मूल्य की घोषणा अनिवार्य करने के लिए कानून बनाने, धातु एवं अन्य वस्तुओं की कीमतों लगातार हो रही बढ़ोतरी को रोकने, खाद्य तेल, दाल व अन्य खाद्य पदार्थों के मामले में दीर्घकालीन योजना बनाने, सहित कई अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। इस अवसर पर पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।