अजब पाकिस्तान का गजब बयान, कहा- हमने मचाई भारत में तबाही
इस्लामाबाद। भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर पर सर्जिकल अटैक के बाद से ही पाकिस्तान झूठ पर झूठ बोले जा रहा है। इस बार पाकिस्तानी सेना ने नया शिगूफा छोड़ा है। पाक सेना ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि सीमा पार से भारत द्वारा गोलीबारी का पाकिस्तान के जवाब देने के दौरान भारतीय पक्ष को काफी नुकसान पहुंचा है। गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के दो सैनिक मारे गए थे।
पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू एवं कश्मीर में इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने संवाददाताओं से कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि भारत अपने तरफ हुए नुकसान को क्यों छिपा रहा है।
आईएसपीआर के महानिदेशक ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय गोलीबारी का पाकिस्तानी सेना ने करारा जवाब दिया।
उन्होंने कहा, “हमने अपनी मातृभूमि को बचाया है और भविष्य में भी ऐसा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
भारत ने गुरुवार को कहा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया, लेकिन पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर किसी तरह के सर्जिकल स्ट्राइक से इंकार किया है।
भारतीय सेना ने बाद में अपने बयान में कहा, “37 राष्ट्रीय राइफल्स का एक जवान अनजाने में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ चला गया।”