भाजयुमो नेता पर सेना के जवान की पत्नी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप, केस दर्ज

एमपी में भाजयुमों नेता पर एक गंभीर आरोप लगा है। महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं केस दर्ज होने के बाद से ही भाजयुमो नेता फरार है। वहीं पुलिस फरार राजेश श्रीवास्तव की तलाश में जगह-जगह छापेमारी में जुटी हुई है।

मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि भाजुयमो मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव पर सेना के जवान की पत्नी ने रेप का आरोप लगाया है। इसी के साथ 10 लाख रुपये मांगने का मामला भी दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि वह घर पर अकेली रहती थी। इसी का फायदा उठा आरोपी राजेश श्रीवास्तव उससे मिलने आया। एक दिन आरोपी ने पीड़ित महिला से एख कप चाय मांगी और फिर महिला की चाय में नशीला पदार्थ मिला उसके साथ दुराचार किया।

आरोपी ने इस वारदात का फोटो और वीडियो भी बना लिया। जिसके आधार पर ही वह महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी पीड़िता को मैसेज भेज बदनाम करने की धमकी भी दे रहा था। पीड़ित महिला का पति जब छुट्टी लेकर बॉर्डर से आय़ा तो उसने सारी बात पति को बताई। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ 18-19 मार्च को एफआईआर दर्ज करवाई।

LIVE TV