भदोही लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

रिपोर्ट – मिथिलेश द्विवेदी / भदोही 

78 भदोही लोकसभा सीट के लिए  सपा-बसपा और रालोद गठबंधन से बसपा प्रत्याशी सूबे के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र और भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द ने नामांकन किया।

नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्रनाथ पांडेय के सभा स्थल पर तैनात पुलिसकर्मी सुरक्षा में चौकस रहने की बजाए पेड़ की छाया में कुर्सी पर बैठकर आराम से आपस में बातें करते नजर आए । यह सुरक्षा में चूक है।

भदोही में नामांकन

भदोही के जिला मुख्यालय सरपतहां में भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द ने नामांकन किया। इसके बाद वह जोरई सभा स्थल पहुंचे। दूसरी तरफ, सिंहपुर गांव के बगीचे में सभा करने के बाद एक खुले वाहन में सवार होकर भारी तादात में कार्यकर्ताओं के लाव लश्कर के साथ पहुंचे पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने कलक्ट्रेट पर पर्चा भरा।

बांदा में एक निरस्त हुए 16 प्रत्याशियों के नामांकन, डीएम पर लगाया सरकार से मिलीभगत का आरोप

बड़ी बात यह देखने को मिली कि रंगनाथ के नामांकन कारवां में वाहनों के साथ भीड़ की अधिकता के साथ लोग सड़क पर दौड़ते नजर आए। बसपा प्रत्याशी  पर पुष्प वर्षा भी हुई।

हालांकि भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द के नामांकन के बाद सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्रनाथ पांडेय शामिल हुए । हालांकि यहां सुरक्षा में मुस्तैद पुलिसकर्मी धूप से बचने को पेड़ के नीचे कुर्सियों पर बैठकर आराम से बातों में मशगूल रहें। यह प्रदेश अध्यक्ष की सभा में सुरक्षा की बड़ी चूक भी रही।

LIVE TV