मेलबर्न। काम-धंधे की तलाश में घर से दूर रहना वैसे ही आसान नहीं है लेकिन मकान मालिक अगर गड़बड़ मिल जाए तो सुकून के दो पल मिलने भी नामुमकिन होते हैं। कई बार तो नए-नए नियम बनाकर मकान मालिक किरायेदार की जिंदगी ही दुश्वार कर देता है। और तो और अगर मकान मालिक टॉयलेट में पानी बचाने के नाम पर क्वाइन ऑपरेटेड फ्लश (सिक्के से चलने वाला फ्लश) लगवा दे तो इसे आप क्या कहेंगे।
मेलबर्न में रहने वाला एक शख्स आजकल ऐसी ही दिक्कतों को झेल रहा है। दरअसल, उसके मकान मालिक ने टॉयलेट में सिक्कों से चलने वाला फ्लश लगवा रखा है। जिससे आप फ्लश का इस्तेमाल तभी कर सकेंगे जब आप उसमें पैसे डालेंगे। इसके पीछे मकान मालिक का तर्क है कि पानी ज्यादा खर्च होता है।
मामला तब सामने आया जब युवक ने सोशल मीडिया पर इस परेशानी को शेयर करते हुए पूछा कि क्याा यह अनैतिक है और इसका क्या समाधान है। उसके अनुसार उसका मकान मालिक टॉयलेट में सिक्के से चलने वाला फ्लश लगा चुका है। जब तक उसमें सिक्का ना डालो फ्लश नहीं चलता।
उसने पोस्ट में लिखा कि मकान मालिक के हिसाब से यह जायज है, इसलिए उसने मेरे टॉयलेट में एक डॉलर क्वाइन फ्लश लगवाया है।
इस स्थिति से निपटने के लिए वह शख्स कानूनी विकल्प तलाश कर रहा है। उसने लिखा है मुझे पता है लॉन्ड्री में कपड़े धोने के पैसे देने होते हैं लेकिन मैं तो अपार्टमेंट में पानी के भी दे रहा हूं।
इस लड़के ने अपने मकान मालिक की इस समस्या को सामने लाने के लिए और लोगों से इस पर सुझाव लेने के लिए टॉयलेट सीट की फोटो भी शेयर की है। हालांकि, यह पोस्ट सही है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।