ब्रेकिंग: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 रद्द, छह महीने में दोबारा परीक्षा:

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़े फैसले में शनिवार को घोषणा की कि पेपर लीक की खबरें सामने आने के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 रद्द कर दी जाएगी।

शासन ने छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यूपी सरकार ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं और धांधली की जांच कागजी तौर पर नहीं बल्कि शासन स्तर पर कराने का आदेश जारी किया है।

उम्मीदवार 27 फरवरी तक @secyappoint@nic.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इससे पहले पुलिस भर्ती बोर्ड भी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित धांधली की जांच कर रहा है।

LIVE TV