ब्रिटेन औऱ यूरोप में रासायनिक तबाही मचाने की तैयारी में है ISIS

isis_56f4ca5210d35एजेंसी/ ब्रसेल्स : पेरिस और ब्रसेल्स में आतंकी हमले करने के बाद अब आतंकी संगठन आईएसआईएस ब्रिटेन और यूरोप को एक बड़ा आघात देने की तैयारी में है। इस्लामिक स्टेट अब रासायनिक हमले करने की साजिश रच रहा है। नाटो सिक्योरिटी चीफ और यूरोपीय यूनियन ने इस संबंध में चेतावनी दी है।

उनका कहना है कि सीरिया और इराक में एक्टिव आतंकी वेस्टर्न कंट्रीज में बड़ी तबाही करने की फिराक में है। इसके लिए वो बायोलॉजिकल, केमिकल और रेडियोएक्टिव हथियार की सामग्री इकठ्ठी कर रहे है। आईएसआईएस हमलों को अंजाम देने के लिए सिक्युरिटी से बचने के तरीके भी डेवलप कर रहा है।

वे ह्यूमन बॉडी में ही बम इम्प्लांट करने और ड्राइवर लेस कारों को हैक करने की टेक्नीक डेवलप कर रहे हैं, ताकि हमले करने में आसानी हो सके। बताया जा रहा है कि आईएस के हाथ इराक के शॉर्ट रेंज रॉकेट भी लगे हैं। ये जमीन से हवा में मार करने के काबिल हैं।

यूरोपियन यूनियन के काउंटर टेररिज्म विभाग के डिप्टी हेड जॉर्ज बेर्तो सिल्वा ने बताया कि कुछ संदिग्ध एक सीनियर न्यूक्लियर अधिकारी के घर के बाहर सीक्रेट तरीके से वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए देख गए। आतंकी न्यूक्लियर मेटेरियल हासिल करने की कोशिश कर रहे है।

नाटो के डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल ने जैमी शी के मुताबिक, “हम जानते हैं कि आतंकी तबाही मचाने वाले मटेरियल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

LIVE TV