उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी : दक्षिण कोरिया
सियोल। उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी तट पर पनडुब्बी चालित बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) दागी।
बैलिस्टिक मिसाइल
समाचार एजेंसी योनहाप ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से बताया कि इस मिसाइल को सिन्पो शहर के पास स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5.30 बजे दागा गया।
माना जा रहा है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच जारी संयुक्त सैन्याभ्यास की प्रतिक्रियास्वरूप इसे दागा गया है।
दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि मिसाइल लगभग 500 किलोमीटर दूर तक गया, जो पिछली मिसाइलों द्वारा तय की गई दूरी की तुलना में बेहतर है। मिसाइल दागे जाने के बाद जापान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में समुद्र में जा गिरी।