अभिनेत्री बिपाशा बसु की बैचलेरेट पार्टी की तस्वीर फिर आई सामने
एजेंसी/ बॉलीवुड फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार अभिनेत्री बिपाशा बसु और उनके होने वाले पति अभिनेता करण सिंह ग्रोवर जो की जल्द ही 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, वहीं यह दोनों ही अपनी शादी से पहले ही अपनी शादी का जमकर जश्न मनाने में जुट गए हैं।
बिपाशा बसु करण से अपनी शादी से पूर्व ही उन्होंने अपने खास दोस्तों और करीबियों के साथ बैचलेरेट पार्टी एन्जॉय किया। गोवा में हुई इस पार्टी की कई फोटोज बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक फोटो में वे रेड ड्रेस पहने ढेर सारे रेड बैलून्स के बीच बैठी, काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक अन्य फोटो में वे व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट के साथ Bride-To-Be स्ट्रिप वाला क्रॉस बेल्ट पहने दिख रही हैं।
इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी तस्वीरें साझा की, जिसमें वह ब्राइडल शॉवर के दौरान दिल के आकार के गुब्बारे पर बैठी दिखाई दे रही हैं।