भर गयी बैंकों की तिजोरी, मोदी सरकार अब उठाएगी…

बैंकों की तिजोरीनई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी से बैंकों की तिजोरी भर गई है, जिससे सरकार को कल्याणकारी कदम उठाने में मदद मिलेगी।

भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से बैंकिंग प्रणाली में भारी मात्रा में धन आया है।

जेटली ने कहा कि इसके बाद बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर दिया है। जेटली ने कहा, “बैंकों के पास भारी मात्रा में राशि आने से विकास कार्यो में बैंक की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे कृषि और ग्रामीण क्षेत्र को ऋण दिया जाएगा। इससे ब्याज दरें भी स्वाभाविक रूप से घट जाएंगी।”

जेटली राज्यसभा में सदन के नेता भी हैं। उन्होंने कहा, “राज्यसभा में हमने यह कह कर विपक्ष को हैरान-परेशान कर दिया कि हम तुरंत बहस के लिए तैयार हैं। विपक्ष इसके लिए तैयार नहीं था, इसलिए अब केवल अपनी रणनीति बदल रहा है और बहस से दूर भाग रहा है।”

LIVE TV