एक शो में मेहमान बनकर आयें कॉमेडियन कपिल शर्मा ने खुद के विवादों की सच्चाई को किया बेपर्दा
रबाज खान टीवी पर वापसी कर रहे हैं. उनका सेलेब्रिटी चैट शो पिंच यूट्यूब चैनल QuPlay पर टेलीकास्ट होगा. इसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा भी मेहमान बनेंगे.
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो में सेलेब्स की जिंदगी से जुड़े मसलों पर चटखारे लेते हैं. लेकिन अब वे दूसरों के शो में जाकर खुद के विवादों की सच्चाई बेपर्दा करेंगे. अरबाज खान, एक नया चैट शो पिंच बाई अरबाज खान (Pinch by Arbaaz Khan) लेकर आ रहे हैं. इसमें मेहमान बनेंगे कपिल शर्मा. शो का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें कपिल ने पीएम मोदी को किए ट्वीट की सच्चाई का खुलासा किया है.
दूसरे टी-20 भी भारतीय महिलाओं को देखना पड़ा हार मुंह, इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
प्रोमो वीडियो में कपिल कहते नजर आ रहे हैं, ”कोई सुबह उठकर 5 बजे पीएम को ट्वीट करता है तो सीधी सी बात है. या तो वो बहुत दुखी है या तो उसने शराब पी रखी है.” इसके बाद वे और अरबाज खान हंसते हुए नजर आते हैं. बता दें कि कपिल ने बीएमसी की घूसघोरी पर ट्वीट किया था. जिसके बाद देर रात कपिल ने ट्वीट कर मोदी के अच्छे दिन और करप्शन फ्री कैम्पेन पर सवाल उठाया था.
मोदी को ट्वीट टैग कर कपिल ने लिखा था- ”मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं, लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी. दूसरे ट्वीट में भी उन्होंने पीएम को टैग कर लिखा था- ये हैं आपके अच्छे दिन?” कॉफी विद करण में भी कपिल ने इस ट्वीट पर चुटकी ली थी. करण द्वारा मिडनाइट ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था- डोन्ट ड्रिंक एंड ट्वीट.
Watch @KapilSharmaK9 at @arbaazSkhan 's talk show #PinchbyArbaazKhan only on #QuplayTV 😍
.#kapilsharma pic.twitter.com/D36w5CUa7F— Kapil Updates (@KapilUpdate) March 7, 2019
बता दें, अरबाज खान टीवी पर वापसी कर रहे हैं. उनका सेलेब्रिटी चैट शो पिंच यूट्यूब चैनल QuPlay पर टेलीकास्ट होगा. पहला एपिसोड 12 मार्च को दोपहर 1 बजे रिलीज किया जाएगा.
Watch my new show Quick Heal – #PinchbyArbaazKhan that will air on the 12th of March only on #QuPLAYTV. Here’s a sneak peek of what you can expect. https://t.co/MYXQTnz4cA pic.twitter.com/uhPKUULJqo
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) March 6, 2019
Watch my new show Quick Heal – #PinchbyArbaazKhan that will air on the 12th of March only on #QuPLAYTV. Here’s a sneak peek of what you can expect. https://t.co/MYXQTnz4cA pic.twitter.com/vA0tJHNn14
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) March 7, 2019
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) March 6, 2019
अरबाज खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक क्लब प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसमें कई बी-टाउन स्टार्स नजर आ रहे हैं. इनमें करीना कपूर, करण जौहर, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सनी लियोनी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल हैं. प्रोमो देखकर लगता है कि अरबाज का ये शो धमाकेदार होने वाला है. इस शो में सोशल मीडिया ट्रोलिंग और इंटरैक्शन पर फोकस होगा. शो के 10 एपिसोड होंगे.