बुलंदशहर : बिन बिजली गर्मी भर तड़पेंगे 220 गांव
बुलंदशहर। जिले के 220 गांवों को बिजली से रौशन किया जाना है, ये गांव अब गर्मी के बाद ही रौशन हो पाएंगे, जुलाई के बाद से गांवों में दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना की शुरूआत की जाएगी, इससे पहले राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत इन गांवों को नहीं मिल पाई थी बिजली