
बुलंदशहर के जहांगीराबाद में अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम को घर के बाहर खेल रही किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक़ रविवार को 15 वर्षीय दिव्यांग किशोरी अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि उसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाला 45 वर्षीय पप्पू उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। जहां आरोपी ने किशोरी के साथ उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही शिकायत करने पर आरोपी ने उसे हत्या की धमकी दी। इस दौरान किसी व्यक्ति ने पीड़िता की मां को मामले की जानकारी दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंची, किशोरी की मां को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित किशोरी की मां ने आरोपी पप्पू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आरोपी पप्पू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गहनता से मामले की जांच भी की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।