बुलंदशहर के अगौता गाँव में पहुंचा भुवनेश कुमार का परिवार, शुरु हुई मैच पर चर्चा

REPORT- कपिल सिंह/बुलंदशहर

बुलंदशहर के अगौता क्षेत्र के गांव लोहारी में आज भुवनेश कुमार के परिवार पहुंचा और गांव के लोगों बैठकर बातचीत की और मैच चर्चा की  गांव के लोगों में काफी खुशी है क्योंकि लगातार भुवनेश कुमार मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

भुवनेश्वर कुमार का गाँव

गांव के लोगों का कहना है कि अबकी बार इंडिया वर्ल्ड कप लेकर आएगी और इंडिया अच्छी फॉर्म में काम कर रही है वही आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल को लेकर बुलंदशहर के गांव लुहारली में जोकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के गांव है.

वहां पर आए भुवनेश्वर के पिताजी ने बताया कि आज होने वाले सेमीफाइनल में हिंदुस्तान का पलड़ा भारी है और हिंदुस्तान ही जीतेगा अच्छा लगता है जब भुवनेश्वर खेल रहा होता है.

स्कूल कैब का रेडिएटर फटने से कैब में सवार दो मासूम छात्र झुलसे

पूरी टीम अच्छे फॉर्म है अच्छा प्रदर्शन कर रही है और भुवनेश्वर से भी उम्मीद है अपनी टीम को जिताने में पूरा सहयोग प्रदान करेगा हमारा आशीर्वाद पूरी टीम के साथ है.

भुवनेश्वर के पिताजी ने बताया की बचपन से ही भुवनेश्वर को क्रिकेट खेलने का शौक था आज होने वाले सेमीफाइनल को लेकर गांव के युवाओं में भी जोश नजर आ रहा है

LIVE TV