बुर्का पहनने पर महिला को बैटमैन कह कसा तंज
एजेन्सी/लंदन: हाल ही में आए एक सर्वे ने यह बात स्पष्ट कर दी थी कि पेरिस अटैक के बाद से लोगों के बीच इस्लामोफोबिया फैल रहा है। मुसलमानों के प्रति नस्लवादी भावनाएं बढ़ रही है। बुर्का पहनने के कारण मुस्लिम महिलाएं आसानी से पहचानी जाती है औऱ इसलिए ज्यादातर हमले की शिकार भी वही होती है। ताजा मामला फिर से लंदन से आया है। एक ब्रिटिश मुस्लिम महिला जब जनरल स्टोर पर सामान लेने गई, तो उसे बैटमैन कहा गया। इसके कुछ ही देर बाद इस घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में पीड़िता अहलम सईद ने कहा कि वो लंदन के ईलिंग कॉमन इलाके के एक जनरल स्टोर से मिठाई खरीदने गई थी। बुर्का पहने होने के कारण वहां एक शख्स से उनकी बहस हो गई। जिस व्यक्ति ने महिला पर तंज कसा उसके साथ दो बच्चे भी थे, बच्चों के सामने ही उसने महिला पर गुस्सा दिखाया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे वो शख्स लगातार उस महिला को बुर्का पहने होने के कारण ताने मार रहा है। उसने कहा कि तुमने ये क्यों पहन रखा है, वो बार-बार पूछ रहा है कि मेरे बच्चे तुम्हारा चेहरा नहीं देख पा रहे है, तुम आदमी हो या औरत। कौन हो तुम। पीड़िता ने बताया कि उसके परिजन भी नहीं चाहते कि वो बुर्का पहने, लेकिन मैं सोचती हूं कि मैं ऐसे लोगों की सोच की वजह से बुर्का पहनना क्यों छोड़ दूं। इसे पहनना मुझे अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसा कभी नहीं होता था, लेकिन बीते कुछ महीनों में बुर्के की वजह से उन्हें बहुत अपमान झेलना पड़ा है। उनके मुताबिक पेरिस और ब्रसेल्स हमले के बाद से हालात बिगड़े है।