बुजुर्ग किसान की गला रेत कर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

अमेठी में बुधवार की देर शाम को किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसान भांजी से मिलने उसके घर आया था तभी बदमाश उसके घर में आकर किसान की गला रेत कर हत्या कर दी। बुजुर्ग किसान की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार पुरानी रंजीश के चलते जमीनी विवाद में हत्या की गई है।

बताते हैं कि देर रात दो से तीन बजे के बीच बदमाशों ने घर के बरामदे में सोए हुए श्री कृष्ण की गला रेतकर हत्या कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर भांजी साधना और परिजनों ने गुहार लगाई। जब तक लोग पहुंचते। हमलावार पकड़ से दूर हो गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने दिया है।

LIVE TV