BSNL लाया स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान, 118 रुपए में साल भर सर्विस
नई दिल्ली। बीएसएनएल ने छात्रों के लिए स्टूडेंट्स स्पेशल प्लान जारी किया है। आकर्षक प्लान स्टूडेंट्स की सस्ते डाटा प्लान, कम दरों के टैरिफ के प्रति रूझान और उनकी जरूरतों को देखते हुए जारी किया गया है।
ये प्लान 20 जून 2016 से लेकर 90 दिनों तक पूरे देश में उपलब्ध है। महाप्रबंधक दूरसंचार एमसी सिंह ने बताया कि सभी छात्रों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है।
बीएसएनएल का न्यू प्लान
बीएसएनएल की ओर से छात्रों को यह आकर्षक प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए 118 रूपए का भुगतान करना होगा।
180 रूपए के रिचार्ज में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 1 जीबी इंटरनेट डेटा और 10 रूपए के फुल टॉक टाइम के साथ सस्ती दर में वॉयस कॉल और एसएमएस करने की सुविधा भी दी जाएगी।