बिहार में लॉकडाउन लगाने के सवाल पर आया CM नीतीश का जवाब

पटना में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए सोमवार से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा, 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है। यह कार्य अब तेजी से होगा।

सीएम नीतीश ने कहा, हमने सर्वेक्षण से पता किया कि 15-18 साल के बीच के बच्चों की कितनी संख्या है। जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के सैंपल बाहर भेजने की बजाए अब इसकी जांच भी आज से यही होगी। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उनसे सवाल किया गया कि क्या बिहार लॉकडाउन लगेगा। इसपर मुख्यमंत्री ने कहा, इसके बारे में हम कल बैठक करके निर्णय लेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, मैंने अधिकारियों से पूरी स्थिति की समीक्षा करने के लिए कह दिया है। बिहार में कितनी पाबंदियां लगानी है, इसको लेकर फैसला कल लिया जाएगा। इसी के साथ ही नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार अभियान यात्रा को भी रोकने के संकेत दिए। उन्होंने कहा, कल मेरी यात्रा है और हालात को देखकर जल्द फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, मेरी जनसभा या मीटिंग में सब लोगों को सुरक्षित रखा जाता है। हालांकि, उन्होंने कहा, मेरी यात्रा में भीड़ बहुत अधिक होती है, यह सच बात है।

बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 352 केस सामने आए हैं। इनमें से 142 केस पटना में मिले। पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज और पटना हॉस्पिटल के 87 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि, ज्यादातर को लक्षण नहीं हैं। या हल्के लक्षण हैं। बिहार में अब तक कोरोना के 7,26,098 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 7.16 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 9661 लोगों की मौत हो चुकी है।

LIVE TV