
नई दिल्ली। पीएम मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 के नोट की रफ़्तार ऐसी थमी कि पूरे देश में मानो दिक्कतों का पहाड़ आ गया हो। उसके बाद एटीम बंद ने तो सोने पर सुहागे का काम कर दिया। जाहिर है कि आम आदमी को रोजाना इस्तेमाल आनी वाली चीजों की खरीद-फरोख्त में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आपको इसे लेकर इतना भी घबराने की जरूरत नहीं है। 10 नवंबर से एक कार्ड से 2000 तक कैश निकाला जा सकेगा। इस राशि में यदि आपके रोजाना खर्च आड़े आ रहे हैं तो सवाल ये उठता है कि आखिर लोग अपनी जरूरतों को पूरा कैसे करेंगे। आइए आपको बताते हैं बिना कैश खरीदारी करने के आसान तरीके।
बिना कैश खरीदारी
खाने के सामान की बिना कैश खरीदारी के लिए सफल और मदर डेयरी या सरकार द्वारा चलाए जाने वाले रीटेल स्टोर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां पर 11 तारीख तक 500 और 1000 रुपये के नोट स्वीकार किए जाएंगे।
आप इन स्टोर्स पर कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। कुछ सफल और मदर डेयरी स्टोर्स पर तो पेटीएम के जरिए भी पेमेंट की जा सकती है।
इसके अलावा आप बड़ी रीटेल चेन्स के स्टोर्स का रुख भी कर सकते हैं। यहां पर भी बिना कैश खरीदारी करके आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
किराने की बड़ी दुकानों पर भी आजकल कार्ड स्वाइप करने वाली मशीनें रखी जाने लगी हैं। वहां से भी खरीददारी की जा सकती है।
इसके अलावा बिगबास्केट जैसी कुछ वेबसाइट्स हैं, जहां से आप डिस्काउंट के साथ किराना आइटम्स की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
अगर आप रेडीमेड खाने के शौक़ीन हैं तो भूख लगने पर आप डोमिनोज, पित्जाहट, मैकडॉनल्ड या अन्य किसी रेस्तरां का रुख कर सकते हैं।
यहां पर आप कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं। इन फूड चेन्स की वेबसाइट्स भी हैं, जहां से आप ऑनलाइन पेमेंट करके होम डिलिवरी करवा सकते हैं।
कुछ और खाना है तो ‘फूड पांडा’ जैसे ऐप्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इनमें भी आप पहले ही पेमेंट करके ऑर्डर कर सकते हैं।
अगर तबीयत खराब हो या कोई पहले से चल रही कोई दवा खत्म हो गई है तो टेंशन न लें। आप केमिस्ट शॉप में जाकर कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
ज्यादातर केमिस्ट शॉप्स में कार्ड स्वाइप मशीन होती है। निजी अस्पताल और क्लिनिक्स में भी कार्ड ऐक्सेप्ट किए जाते हैं।
इसके अलावा आप सरकारी अस्पतालों और फार्मेसी में आप 11 तरीख तक 500 और 1000 रुपये के नोट चला सकते हैं।
घर में किसी छोटे-मोटे सामान की जरूरत पड़ जाए या कोई अन्य चीज खरीदनी हो तो आप बड़े स्टोर्स या मॉल्स से खरीददारी कर सकते हैं। यहां पर कार्ड के जरिए पेमेंट की जा सकती है। इसके अलावा आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देकर आप सेम डे डिलिवरी भी करवा सकते हैं। इन ई-कॉमर्स साइट्स पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट की जा सकती है।
इसके अलावा बहुत सी दुकानें ‘सोडेक्सो’ या इसी तरह के अन्य कूपन भी स्वीकार करती हैं। अगर आपके पास ये कूपन हैं तो इन्हें भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैसे तो 10 तारीख से एटीएम में नई करंसी वाला कैश आ जाएगा और आप वहां से प्रति कार्ड 2,000 रुपये निकाल सकेंगे। इससे आपकी छोटी-मोटी जरूरतें तो पूरी हो ही जाएंगी। बाकी कामों के लिए आप कैशलेस लेन-देन कर सकते हैं।
अब अगर आप कहीं जाने की सोंच रहे हैं तो आप अपनी गाड़ी या बाइक को इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्यूल भरवाने के लिए सरकारी पेट्रोल पंपों का रुख सकते हैं, जहां पर 11 तारीख तक 500 और 1000 के नोट स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा यहां आप कभी भी कार्ड देकर तेल या सीएनजी भरवा सकते हैं।
अगर आपके पास अपना वाहन नहीं है तो सबसे बेहतर रास्ता यही होगा कि मेट्रो से यात्रा करें। अगर आपके पास स्मार्ट कार्ड है तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस कार्ड को आप ऑनलाइन कार्ड या नेट बैंकिंग से भी रिचार्ज करवा सकते हैं।
मेट्रो के अलावा आप ओला या उबेर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ये कैब सर्विसेज ई-वॉलिट्स को सपॉर्ट करती हैं।
आप उबेर इस्तेमाल करते हैं तो पेटीएम ऐप में नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए कैश लोड कर सकते हैं।
इससे यात्रा खत्म होने पर अपने आप पैसा आपके पेटीएम वॉलिट से कट जाएगा। इसी तरह से आप ओला मनी में कैश लोड करके आराम से यात्रा कर सकते हैं।