
छोटे परदे का सबसे मशहुर रिएलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही आपको एंटरटेन करने वापस आ रहा हैं. इस बार ‘बिग बॉस’ 10 खास बात यह है कि इस बार शो मे सेलीब्रटी के साथ-साथ कई आम लोग भी अपना जोहर दिखाते हए नज़र आयेगे.
बिग बॉस के सीजन 10 में इस बार भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी की भाभी भी नज़र आएगी. खबरों की माने तो भारतीय टीम के सिक्सर किंग और दिग्गज ऑल-राउंडर युवराज सिंह के छोटे भाई जोरावर सिंह की पत्नी आकांक्षा शर्मा भी इस बार ‘बिग बॉस’ सीजन 10 की हिस्सा होगी.
युवराज सिंह के छोटे भाई जोरावर सिंह और आकांशा शर्मा ने फरवरी 2014 में शादी की थी, हैरान कर देने वाली बात यह है कि अब जोरावर और आकांशा शर्मा का तलाक हो चुका हैं.
गुडगाँव में जन्मी आकांशा शर्मा युवराज सिंह की भाभी रही हैं, ऐसे में शो के दौरान युवराज सिंह और उनके परिवार के बारे में कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही हैं.
भारतीय क्रिकेटर जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री हेज़ल कीच के साथ शादी करने वाले हैं, अभिनेत्री कीच भी बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी हैं.
वर्ष 2013 बिग बॉस सीजन 7 में शो की प्रतियोगी रही थी, लेकिन हेज़ल कीच बिग बॉस में केवल एक हफ्ते बाद ही बाहर हो गई थी.