
पॉपुलर टीवी शो बालिका वधू से लम्बे समय तक दर्शकों का मनोरंजन कर रही दादीसा यानी सुरेखा सीकरी का निधन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। 75 वर्षीय सुरेखा को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। छोटे परदे से बड़े परदे तक का सफर तय करने में सुरेख ने अपने दम पर कड़ी मेहनत की बदौलत एक्टिंग की दुनिया में धाक जमाई थी। उनका इस मायानगरी में कोई गॉडफादर नहीं था।

बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ सुरेखा सीकरी का काफी करीबी रिश्ता था। नसीरुद्दीन शाह सुरेखा सीकरी के जीजा लगते हैं। दरअसल, नसीरुद्दीन शाह की पहली शादी सुरेखा की सौतेली बहन मनारा सीकरी से हुई थी। मनारा को प्रवीण मुराद के नाम से भी जाना जाता है। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम हीबा शाह है। हीबा ने सीरियल बालिका वधू में सुरेखा सीकरी के यंग एज का रोल प्ले किया था।
मनारा सीकरी की बात करें तो वे अब इस दुनिया मे नहीं है। वहीं एक्टर नसीरुद्दीन शाह की बात करे तो वो इस समय अदाकारा रत्ना पाठक के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं और इस शादी से उनके दो बच्चे हैं।
सुरेखा ने लंबे वक्त तक इंडस्ट्री में काम किया लेकिन बालिका वधू के जरिए उन्हें वो पहचान मिली जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। सुरेखा ने साल 1971 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया था। एक्टिंग के मामले में हिंदी सिनेमा और टीवी के तमाम दिग्गज कलाकार उनके सामने कमज़ोर थे। तकरीबन 10 साल तक सुरेखा ने थिएटर किया था और 1978 में उन्होंने किस्सा कुर्सी का के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा। उनके किरदार को काफी सराहा गया और इस तरह सिनेमा जगत में उनके करियर की गाड़ी चल पड़ी।