बार्सा ने नेमार के साथ किया था 371.58 करोड़ रुपए का अनुबंध

Neymar_5715d85de2414एजेंसी/लिस्बन : ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार के साथ स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना ने 5.63 करोड़ डॉलर यानि 371.58 करोड़ रुपए का अनुबंध किया था. यह अनुबंध 5 वर्ष का था. इसका खुलासा फुटबॉल लीक्स वेबसाइट ने किया. सोमवार को इस अनुबंध की कॉपी भी पोस्ट की है.

नेमार ने यह अनुबंध 2013 में किया था, जिसमें उनके पिता व एजेंट नेमार सीनियर, बार्सिलोना के अध्यक्ष सेंड्रो रोसेल और उपाध्यक्ष जोसेफ मारिया बार्टोमेउ शामिल थे. अनुबंध के मुताबिक खिलाड़ी की नियमित वार्षिक सैलेरी 57 लाख डॉलर यानि 37.62 करोड़ रु. होगी.

इसके अनुसार 24 वर्षीय फुटबॉलर को 96.8 लाख डॉलर यानि 63.88 करोड़ रु. साइनिंग बोनस के तौर पर मिला. इस अनुबंध में यह शर्त राखी गई थी कि यदि बार्सिलोना में रहते हुए नेमार फुटबॉलर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड हासिल करते हैं, तो उन्हें 4.84 लाख डॉलर यानि 3.19 करोड़ रु. मिलेंगे.

आप को बता den कि फुटबॉल लीक्स पुर्तगाल में बनी ऐसी वेबसाइट है, जो खेलों में पारदर्शिता बने रखने के लिए गोपनीय दस्तावेजों को प्रकाशित करती है.

LIVE TV