
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी/बलिया
लगातार हो रही बारिश से बलिया बेहाल हो गया है. ग्रामीण इलाको से लेकर शहरी इलाकों तक जलजमाव ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है तो वही बलिया छपरा रुट पर जलजमाव से रेलवे ट्रैक में आई खराबी से कई ट्रेने की आवाजाही रोक लग गई है .
जिन सड़कों पर लोग कदमताल किया करते थे उन सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है . लगातार हो बारिश ने बलिया शहर की शक्लो सूरत को ही बदल दिया है. गलियाँ तालाब तो सड़कें समंदर बन गई है. लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए किसी आफत से कम नहीं.
जिससे लोगों के घरों से लेकर दुकानों में भी पानी भर गया है .शहर का आलम ऐसा की जिस सड़क पर जाइये पानी का सैलाब लोगों को डराने लगता है .शहर का चौक , एससी कालेज ,जापलिनगंज ,आवास विकास कालोनी सहित कई इलाके जलमग्न हो चुके है.
मूसलाधार बारिश का असर रेलवे पर भी देखने को मिला जहा बलिया छपरा रुट पर जलजमाव से रेलवे ट्रैक खराब हो जाने से इस रुट की सभी ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया गया है.
ट्रेनों परिचालन बंद होने से यात्रियों को भी खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री घंटों से बलिया रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रैन का इंतज़ार कर रहे है पर ट्रैक कब दुरुस्त होगा इसकी सही जानकारी नहीं मिलने से उन्हें मायूशी का सामना करना पड़ रहा है.
आमतौर पर बारिश होने और रुक जाने के लिए लोग भगवान् से दुआए मांगते है पर बारिश के कहर का असर भगवान् के मंदिरों पर भी साफ़ दिखाई दे रहा है. नवरात्र के प्रथम दिन में भक्तों से गुलज़ार रहने वाले मंदिर भी वीरान है. ऐसे में पुजारियों का कहना है की भगवान की लीला के सामने सभी बौने है.